गोपुली के बाद रमेश बाबू की कमला ने मचाया धमाल

हल्द्वानी- गोपुली के बाद रमेश बाबू की कमला ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमला की बोई…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के गीत कमला की बोई…ने एक बार फिर धमाल मचाया है। अब इस गीत को उनके सुपुत्र उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने गाया है। जिसके बाद यह गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गोपुली के बाद लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने एक बार फिर बड़ा धमाल मचाया है। आज यह कमला गीत युवाओं की पहली बना है। यह सन 1975-76 के दशक आया यह गीत उस दौर में भी सुपर-डुपर था। जिसमें अपनी सुरीली आवाज दी थी उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी ने। अब उनके सुपुत्र ने इस गीत में चार चांद लगा दिये है।

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- यो आरी-पारी डूबी जाली थ्वाड़ दिनोंक बाद…, भावविभोर कर देगा बीके सामंत का ये गीत

इससे पहले सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने गोपुली गीत से धमाल मचाया था। इस गीत को दर्शकों से खूब प्यार दिया है। अब एक बार फिर उन्होंने पिताजी सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के गीत कमला से लोगों का दिल जीत लिया है। इस गीत को सुनकर आपको अपने बचपन की याद जा जायेंगी। रमेश बाबू ने अपने सुरों में इस गीत को पिरोया है और संगीत असीम मंगोली ने दिया है। आज शादी-पार्टियों मेंं यह गीत सबसे ज्यादा डिमांड पर है। युवाओं से साथ बुजुर्ग भी इस गीत मेंं थिरक रहे है।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी-दुल्हा-दुल्हन की पहली पसंद बने लोकगायक इंदर के गीत, पढिय़े कैसे धमाल मचा रहा अब ये नया गीत

सोशल मीडिया पर आये 600 वीडियो

सन 1975-76 के दशक के इस गीत ने आज फिर से तहलका मचा दिया है। इस गीत के हिट होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने डांस के साथ 600 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर दिये है। सबसे ज्यादा वीडियो महिलाओं की आयी है जिसमें वह रोटियां बेलती हुई एक्टिंग कर रही है। इन वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है। लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि हर दिन उनके पास 10 से अधिक
वीडियो आ रहे है। एक बार फिर गोपुली के बाद लोकगायक रमेश बाबू के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

यह भी पढ़ें👉 चौखुटिया- इस महान लोक गायक की 24 वी पुण्यतिथि आज, कभी इनके गीतों में झूमता था पहाड़, जो आज भी है अमर

करोड़पति में शामिल हुई गोपुली

सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि लोग उनके पिताजी के गीतों की डिमांड कर रहे है। ऐसे में उन्हें नये म्यूजिक के साथ वह लोगों तक पहुंचा रहे है। उनके गीत गोपुली को अभी तक एक करोड़ से ऊपर व्यूज मिल चुके है। इसके अलावा रमेश बाबू ने पूंगरी माया, हे तिलगा, चौमास, ओ घस्यारी, ओ मेरी चकोरा, इंदिरा तेरी लाल बिन्दुली, बाज मुरूली बाज हुडक़ा से लोगों को खूब नचाया है। खबर पहाड़ से विशेष बातचीत में रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही उनके कई और गीत रिलीज होने वाले है। जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- ओ दाज्यू मैं छू पहाड़ी लोकगायक गोविंद ने अपनी गायकी से जीता दिल, DJ में थिरक रहे युवा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments