BOL HIRA BOL KUMAUNI SONG

हल्द्वानी-दुल्हा-दुल्हन की पहली पसंद बने लोकगायक इंदर के गीत, पढिय़े कैसे धमाल मचा रहा अब ये नया गीत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- लोकगायक इंदर आर्या के गीतों ने एक बार भी धमाल मचा रखा है। इन दिनों लोग शादियों में सबसे ज्यादा डिमांड कुमाऊंनी गीतों की कर रहे है। दुल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक पहली पसंद लोकगायक इंदर आर्या के गीत बने है। हाल ही में उनके गीत तेरो लहंगा छू लाल और तेरो लहंगा-2 पर कई दुल्हनें अपनी शादी में थिरकती हुई नजर आयी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब उनके गीत बोल हीरा बोल ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। लोकगायक इंदर आर्या के चैनल से आये इस गीत को अभी तक 12 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) DM हुई सख्त, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

यह भी पढ़ें👉 पहाड़ी वैवाहिक रस्मों में मुसकलों (संदेशवाहक), आंछत फरकैण रस्म व मंगलगीतों का है अपना महत्व

शादियों के सीजन में केवल इस सीजन में केवल लोकगायक इंदर आर्या के गीतों की सबसे ज्यादा डिमांड है जिसमें तेरो लहंगा-2, तेरो लहंगा छू लाल…, बोल हीरा…, नूण रोटों खूलो जैसे सुपरहिट गीत पहले पायदान पर खड़े है। इन गीतों की डिमांड कुमांऊ में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ दिल्ली, चंडीगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुंबई और बेगुलरू जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रही है। वह उत्तराखंड की लोकगायकी में पहले नंबर पर खड़े है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इन पदों की भर्ती के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति

यह भी पढ़ें👉 चौखुटिया- इस महान लोक गायक की 24 वी पुण्यतिथि आज, कभी इनके गीतों में झूमता था पहाड़, जो आज भी है अमर

खबर पहाड़ से विशेष बातचीत में लोकगायक इंदर आर्या ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई गीत तैयार किये। उनके गीत उत्तराखंड के पारंपरिक चीजों पर आधारित है। उन्हें आगे बढऩे में हमेशा उनके माता-पिता, पत्नी और भाई-बहनों से सहयोग किया। बता दें कि उनके अधिकांश गीतों में असीम मंगोली ने संगीत दिया है। संगीतकार असीम मंगोली और इंदर आर्या की जोड़ी इस कदर छायी है कि लोगों के पास उनके गीतों और संगीत का कोई
जवाब नहीं है। अन्य लोकगायक भी असीम मंगोली से संगीत की डिमांड कर रहे है। वही लोकगायक इंदर आर्या से कई डायरेक्टर अपने चैनल के लिए एक गीत गाने की डिमांड कर रहे है। फिलहाल इन दिनों उत्तराखंडी संगीत अपने चरम पर है और सबसे ज्यादा इंदर के गीतों की डिमांड देखने को मिल रही है। इन दिनों वह चंडीगढ़ में है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) गर्मी में पानी की किल्लत देख DM के निर्देश, सर्विस सेंटर वाहन धुलाई पर रोक

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- ओ दाज्यू मैं छू पहाड़ी लोकगायक गोविंद ने अपनी गायकी से जीता दिल, DJ में थिरक रहे युवा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments