देहरादून- रविवार को उत्तराखंड सरकार ने अपने फैसले को बदल दिया है 1 दिन पूर्व यानी शनिवार को राज्य सरकार ने उत्तराखंड के नौ पर्वतीय जनपदों में दुकानें खोलने की समय सारणी सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक दी थी लेकिन आज उस फैसले को बदल दिया गया है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नए निर्णय के अनुसार प्रदेश भर में दुकान खुलने का समय फिर किया 7 बजे से 1 बजे तक किया गया है । रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा।
रुद्रप्रयाग- अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक अधिकारी ने डाली अश्लील फोटो. मचा हड़कंप..
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें