रामनगर : पंतनगर विश्वविद्यालय व भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से अनुसूचित जाति समुदाय का सशक्तिकरण हेतु मुर्गी पालन व पशुपालन के रखरखाव व उनमें होने वाली बीमारियों से सुरक्षा आदि पर दो दिवसीय (22 व 23 जुलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खण्ड रामनगर में आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत जी द्वारा किया गया ।
प्रशिक्षण में अधिष्ठाता, प0चि0 एंव प0वि0महा0 डा0 एस0 पी0 सिंह (डीन), डा0 बी0सी0 मण्डल, डा0 राजीव रंजन कुमार, डा0 आर0 के शर्मा, परियोजना अधिकारी डा0 रिपुसूदन कुमार, डा0 एस0 पी0 सिंह, डा0 एस0 पी0 मौर्या, डा0 बी0सी0 मण्डल, प्रशिक्षक के रूप में मुर्गी व पशुपालन के प्रंबधन पर विस्तारपुर्वक जानकारी दी गई इसके साथ ही 40 अनु0जाति समुदाय के परिवारों को प्रति सदस्य को एक माह की 30 मुर्गियां, फीड, मुर्गी पालन हेतु आवश्यक उपकरण वितरित किये गए, उक्त कार्यक्रम में मालधन व कानियां के समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांसद प्रतिनिधि श्री इन्दर रावत खण्ड़ विकास अधिकारी श्री श्याम सिंह नेगी, सहा0 खण्ड़ विकास अधिकारी श्री मो0 तनवीर असगर, डे एन.आर.एल.एम. से ब्लाॅक मिशन मैनेजर श्रीमती जानकी डसीला, रीप परियोजना से अनुश्रवण मूल्यांकन एवं वित्त सहायक श्री चारू चन्द्र पपनै, आजीविका समन्वयक श्री उमेश चन्द्र भटट्, व अन्य स्टाफ की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें