हल्द्वानी-(वाह) विश्व का सबसे छोटा “गिटार” बना प्रकाश उपाध्याय ने रचा कीर्तिमान, पढ़िए पूरी खबर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– अब तक कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में (आर्टिस्ट) के पद पर कार्यरत प्रकाश उपाध्याय ने एक और उपलब्धि हासिल की हैं। प्रकाश उपाध्याय में विश्व का सबसे छोटा गिटार (वर्किंग मॉडल) बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। अब तक कई कीर्तिमान अपने नाम करने वाले प्रकाश उपाध्याय ने काफी लगन और मेहनत से विश्व के सबसे छोटे गिटार का निर्माण किया।

इससे पूर्व इनको उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त इनको गोल्ड अवार्ड ,एक्सीलेंस अवार्ड (2020) एक्सीलेंस अवार्ड (2)(2021) उत्तराखण्ड आइकन अवार्ड 2021 ,”मात्रृका पुरुष्कार “, नटराज कला रत्न सम्मान, “कलाअनन्त सम्मान “,”कोरोना वोरियर सम्मान” ,उत्कृष्टता सम्मान, सहित अनेकों राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा कई स्वणॅ पदक, कांस्य पदक ,प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह इत्यादि प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त प्रकाश उपाध्याय ने कोरोना काल में इन्होंने 80 से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता , प्रदर्शनी व कार्यशालाओं में देश के विभिन्न प्रदेशों मे प्रतिभाग किया ।

जिसके लिए इनको विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरुस्कृत व सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त प्रकाश च इनको कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
प्रकाश को उत्तराखण्ड के नारी संघर्ष, पलायन,व सामाजिक सरोकारों , व वर्तमान परिपेक्ष से जुड़े विषयों पर पेन्टिंग बनाना व कलात्मकता पर नये प्रयोग करना अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) लालकुआं कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इसके अतिरिक्त प्रकाश के नाम 6 व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड व तीन सामुहिक , (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड )
जिसको संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की प्रतिष्ठित किताब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (2019) में दर्ज कर लिया है।
प्रकाश उपाध्याय ने विश्व का सबसे छोटा हस्तनिर्मित चरखा (वर्किंग मॉडल) जिसका की साइज 5 ×6 × 4 मिलीमीटर था जो कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में (2017)इसके बाद इन्होंने अपना ही रिकार्ड हस्तनिर्मित चरखा (वर्किंग मॉडल) को तोड़ा । जिसका की साइज 4.50 ×3.50× 3.50 मिलीमीटर है जो कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में (2019) में दर्ज है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) समूह ग की इस भर्ती की आई UPDTE

इन्होंने मात्र 3 सेन्टिमीटर लम्बाई के साथ शुद्ध चन्दन की लकड़ी , तांबे ,एलमुनियम के तार व पिन से गिटार का वर्किंग मॉडल तैयार करके अपना सातवां नया व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड बनाया है ।जिसकी लम्बाई मात्र तीन सेन्टिमीटर है । जिसकी आवाज को माइक के माध्यम से बडे अच्छे से सुना जा सकता है । जिसको मात्र 4 घंटा 30 मिनट में दिनांक -29 अप्रैल 2020 को बनाया है । जिसे “लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड” (2021-22) मे दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पुलकित की देशभर में 78वां स्थान


इनके रिकॉर्ड को लिम्का बुक ने अपने किताब के बैक कवर मे मुख्य स्थान दिया है । जिसके लिए लिम्का बुक के द्वारा इन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । रिकॉर्ड के ग्वाह के रुप में राजकीय मेडिकल कॉलेज ,हल्द्वानी (नैनीताल) एनिथिशियां विभाग की विभागाध्यक्ष डॉo उर्मिला पलड़िया व सजॅरी विभाग के प्रोफेसर डॉo भूवन जी ने अपना योगदान दिया। इनकी इस उपलब्धि के लिए डा॰ प्रमोद अग्रवाल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शुभकामनाऐ दी है ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments