हल्द्वानी। एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्यालपुरा में कुसुम गुप्ता अपने पति कालीचरण और एक बेटी के साथ रहती हैं। कुसुम की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती हैं। सोमवार की सुबह एक युवक उनके कुल्यालपुरा स्थित मकान में पहुचा और किसी बात को लेकर उनसे झगड़ने लगा, इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते एक युवक हाथ में चाकू लेकर भागता हुआ नजर आया। जब लोग मकान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कुसुम जमीन पर लुहूलूहान हालत में पड़ी हुई है। उसका गला रेता गया था इसके अलावा पेट और कई अन्य जगह पर भी चाकू के निशान थे।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए। घायल कुसुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें