हल्द्वानी: जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार शहीद नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के मानकों के लिए औचक निरीक्षण किया गया।
अस्पतालों के निरीक्षण और फायर ऑडिट में टीम को विवेकानंद अस्पताल में देखने पर जानकारी मिली कि प्राथमिक अग्नि सुमन उपकरणों को स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्रचलित है इसके साथ ही उजाला सिगनेज सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में अग्निशमन व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई इसके अलावा बजाज अस्पताल मुखानी चौराहा में फायर हाइड्रेंट स्थापित नहीं पाए गए और स्प्रिंग कलर सिस्टम स्थापित नहीं किया गया। इसी प्रकार सिध्दीविनायक अस्पताल में स्प्रिंकल सिस्टम स्थापित नहीं पाया गया भवन में फायर हाइड्रेंट स्थापित नहीं मिला तथा रैंप की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।
इसके अलावा प्राइड हॉस्पिटल हल्द्वानी में फायर हाइड्रेंट और स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं पाएगए। इसी तरह कृष्णा अस्पताल में स्प्रिंकल सिस्टम स्थापित नहीं पाया गया शेष अग्निशमन व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि शहर के प्रत्येक डायग्नोस्टिक सेंटर वह निजी अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के मानकों की जांच की जानी है । जिसको लेकर दूसरे दिन भी विभिन्न अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की कमियां पाई गई है और अग्निशमन विभाग द्वारा संबद्ध अस्पतालों को नोटिस जारी कर निश्चित दिनों में फायर सेफ्टी के मालिकों को पूरा करने को कहा जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें