- बाइक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से सैन्य कर्मी की हुई मौत
चमोली। चमोली जिले के थराली तहसील के कोटडीप के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से सैन्य कर्मी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा सैनिक अपनी बुआ को भिटोली ( चैत के महीने का आल कलेऊ) देने उसके गांव थराली जा रहे थे। उनकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी और तीन दिन बाद ड्यूटी पर जाना था।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नैल कुलसारी निवासी और सैन्य कर्मी दीपक जोशी (29) पुत्र केदार दत्त पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के गांव थराली जा रहे थे। इस दौरान कोटडीप के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
नैल गांव के ग्राम पंचायत सदस्य गंगा सिंह राणा ने बताया कि जवान दीपक की शादी 10 माह पूर्व ही हुई थी। दीपक होली के समय दो माह की छुट्टी लेकर घर आए थे और तीन दिन बाद ही ड्यूटी पर जाना था। वह अपनी बुआ को भिटोली देने थराली गांव जा रहा था और हादसा हो गया। दीपक गढ़वाल स्काउट में थे और वर्तमान में जोशीमठ में तैनात थे। दीपक अपने पीछे माता-पिता सहित छोटे भाई और पत्नी को छोड़ गए हैं।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें