- हल्द्वानी : लालकुआं डायरिया प्रभावित इलाके का SDM तुषार सैनी ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी: लालकुआं क्षेत्र के डायरिया प्रभावित बंगाली कॉलोनी में उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने नगर पंचायत व प्रशासन की टीम सहित स्थलीय निरीक्षण किया और साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य कैंप नियमित लगाने को कहा।
उपजिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रभावित क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं नगर पंचायत स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान को निर्देशित किया गया है इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी की जांच भी की गई है जिसमें क्षेत्र का पानी पीने के योग्य स्वच्छ पाया गया है इसके अलावा नगर पंचायत को साफ सफाई हेतु और अधिक प्रयास करने के निर्देशित किया गया है। साथ ही डायरिया के प्रभाव फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरीतरह तत्पर है ।
गौरतलब है कि क्षेत्र में अब तक डायरिया के 18 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें