- उत्तराखंड: उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल
उत्तरकाशी: मंगलवार शाम को उत्तरकाशी जनपद के मोरी नेटवाड़ सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। पूजेली खंस्याड़ी जा रहे एक यूटिलिटी वाहन की तेज रफ्तार के कारण पुल की रेलिंग से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का शीशा टूटकर उसमें सवारियां खाई में गिर गईं।

इस हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में पांच से छह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्तियों को निजी वाहनों से सीएचसी मोरी भेजा गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।
पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है, और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें