उत्तराखंड:ट्रिपल तलाक से लड़ने वाली सायरा बानो को राज्यमंत्री का दर्जा

महिला आयोग की उपाध्यक्ष मनोनीत
देहरादून: सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक की लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
सायरा बानो उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी। साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
सायरा बानो ने कहा कि वो सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार की शुक्र गुजार है जिन्होंने मुझे ये सम्मान पुनः दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की अधिकारों की लड़ाई अब भी जारी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से मुस्लिम महिलाओं को और अधिक अधिकार मिलने की उम्मीद जागी है,जिसके लिए हम धामी सरकार के आभारी है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें