हल्द्वानी- बहन से नाराज होकर बड़ी बहन ने खौफनाक कदम उठा लिया। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में छोटी बहन के जैकेट पहनने से नाराज 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार नारायण नगर, कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी कमला देवी की चार बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बुधवार को बड़ी बेटी के शादी की सालगिरह थी। इस समारोह में कमला अपनी छोटी बेटी करिश्मा संग जा रही थी।
मां कमला देवी ने बताया कि घर से निकलने से पहले छोटी बेटी करिश्मा ने बड़ी बेटी प्रिया की जैकेट पहन ली। प्रिया ने जैकेट देने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने प्रिया को दो थप्पड़ भी लगा दिए। इसके बाद कमला करिश्मा संग हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर पहुंची। यहां पहुंचते ही फोन आया कि प्रिया ने फांसी लगा ली गई। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

इधर, डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ। एसआइ दीपा जोशी ने बताया कि जैकेट के विवाद में प्रिया ने जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें