- लालकुआं : नारद मोह के साथ प्रथम दिवस की रामलीला का शुभारंभ
लालकुआं/ बिंदुखत्ता : बिंदुखत्ता के पटेल नगर में संस्कार रामलीला समिति द्वारा तृतीय वर्ष के चैत्र रामलीला का शुभारंभ नारद मोह की लीला के साथ हुआ। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती व गांव के वरिष्ठ गणमान्य लोगों ने प्रथम दिवस के लीला का शुभारंभ किया।


बिंदुखत्ता के पटेल नगर में संस्कार रामलीला समिति घोड़ानाला द्वारा आयोजित चैत्र रामलीला के तृतीय वर्ष के प्रथम दिवस का शुभारंभ नट-नटी के सुंदर मंचन और नारद मोह के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि कमलेश चंदोला ने कहा कि रामलीला समाज को संस्कारवान बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जीवन हम सभी को बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की शिक्षा देता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एक अच्छे पुत्र एक अच्छे भाई और एक अच्छे राजा के रूप में पूरी दुनिया में आदर्श माने जाते हैं। हमें उन्हीं के आदर्शों पर आगे बढ़कर अपने समाज का निर्माण करना है। वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती ने कहा कि श्री राम जब वन को गए तो वह राम के रूप में जाने जाते है और जब रावण का वध करके अयोध्या आते हैं तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के रूप में जाने जाते हैं।

और भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित इस रामलीला से हमारे आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान होने की शिक्षा मिलेगी। इस दौरान शुभारंभ करने वालों में श्री जगत सिंह धानिक, श्री चंद्रशेखर जोशी जी , श्री प्रकाश चंद्र जोशी जी, श्री किशन पांडे, श्री ललित देवराडी, श्री लक्ष्मण राठौर, श्री कृपाल सिंह, श्री हेम पांडे, संस्कार रामलीला समिति के अध्यक्ष सुंदर कापड़ी, प्रबंधक दिनेश पांडे, देवेंद्र सिंह पटवाल, दीपक चंद्र नैनवाल, नरेंद्र सिंह खेतवाल, प्रदीप मलाडा, कमल पांडे, नवीन देवराडी, प्रकाश चंद्र कापड़ी, जीवन पांडे, सतीश जोशी जी, विनोद करायत, दीपक सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र कापड़ी, भास्कर भट्ट, गोविंद सिंह दानू, गोपम पांडे, अनिल सिंह धानिक शाहिद सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें