देहरादून- उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे में सैकड़ों की तादाद पर खाली पद हैं और उनके सापेक्ष बेरोजगारों की संख्या भी काफी है लिहाजा अब सरकारी अस्पतालों में खाली स्टाफ नर्स और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के खाली पदों को 50 दिन के भीतर भरा जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से रिक्त पदों को लेकर जानकारी ली साथ ही मंत्री ने स्टाफ नर्स के 14 सौ के करीब पदों को वर्ष वार वरिष्ठता के आधार पर भरने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के 824 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को भी वरिष्ठता के आधार पर भरने को कहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें