देहरादून- उत्तराखंड में अगले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू सरकार लगाने जा रही है इसके संकेत मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी दे चुके हैं, सूत्रों के मुताबिक ऐसे में आज शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे, इसके तहत 25 मई तक प्रदेश में 1 हफ्ते का और सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने जा रहा है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह एक साथ कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रही है और हफ्ते, हफ्ते इसको बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड- ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले चिंताजनक, यह सावधानी जरूर बरतें
साफ है कोरोना कर्फ्यू का असर दिख रहा है प्रदेश में अब संक्रमित लोगों के आंकड़े 20 दिनों बाद पहली बार 5000 के नीचे आए हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की ढील दी जानी सही नहीं होगी और जो आंकड़े सख्ती के चलते हमने सुधारात्मक पाए है वो समाप्त हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक कि सरकार 18 मई को 12 बजे तक राशन और अन्य दुकानें खोलने के निर्देश देगी, जो उसके बाद सीधा 21 या 22 मई को खुल पाएगी। वही शादियों को लेकर सरकार साफ कर चुकी है कि सभी मेहमानों और दूल्हा दुल्हन को भी rtpcr negative रिपोर्ट देनी होगी।
यह भी पढ़ें 👉हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहां जानवरों को चराने गए बुजुर्ग को बाघ ने मार डाला, इलाके में हड़कंप
हालांकि जनता का दबाव है कि प्रदेश में शादी के आयोजनों पर भी पाबंदी अब लगाई जाए। हालांकि अभी सरकार इतना सख्त फैसला लेने से बच रही है। वही सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि सख्ती के चलते जो आंकड़े सुधार रहे हैं उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा, अब सरकार प्रदेश की स्थिति पर 22 या 23 मई को बैठक कर विचार करेगी तब तब स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी । वही आवश्यक सेवाओ की दुकानों को भी सुबह 7 से 10 तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे।
यह भी पढ़ें 👉BREAKING NEWS- राज्य में आज 5034 लोग कोरोना से जीते, देखिए हेल्थ बुलेटिन, जानिए अपने इलाके का हाल
यह भी पढ़ें 👉BIG BREAKING- राज्य में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ ने क्या कहा ? जानिए एक क्लिक में





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- 25 मई तक बढेगा कोरोना कर्फ्यू, इस बार इन चीजों में हो सकती है औऱ सख्ती, आज जारी होगा आदेश”
Comments are closed.
Sarkar aam aadmi ke bare bhi kuch soche jiske byabasay band pade. Jis karan dukan ka bhi kiray dene mai saksham nhi. Sath hi ghar kharch bhi etc.