- बाजपुर में मधुमक्खियों के हमले में कर्मचारी की मौत
बाजपुर : चकरपुर गांव में सोमवार को एक परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक यूपी के रामपुर स्थित ब्लॉक स्वार के ग्राम आर्सल पार्सल में सफाईकर्मी था। जानकारी के अनुसार, गांव चकरपुर निवासी 51 वर्षीय केशव शरण के घर में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। सोमवार दोपहर घर में लगे छत्ते से अचानक मधुमक्खियों ने परिवार पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने धुआं करके बामुश्किल मधुमिक्ख्यों को भगाया। परिवार के लोग केशव को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग बिना किसी कार्रवाई के शव को घर ले गए। वहीं मृतक की पत्नी ज्योति, बेटे हर्षित और विवेक को भी मधुमक्खियों ने बुरी तरह काटा है। इन सभी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. तैयब ने केशव के मौत की पुष्टि की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें