Chamoli News: पहाड़ की बेटियों ने आज उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। चमोली की बेटी मानसी का तो क्या ही कहना। हर बार गोल्ड लाने वाले मानसी नेगी ने एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा जमाया है। और अपनी धाक कायम रखी है। तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता। जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।
उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है। इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अब तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM में स्वर्ण पदक जीतकर देवभूमि को फिर पहचान दिलाई है। आप भी दीजिए बेटी को बधाई



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें