online shoping

उत्तराखंडः भारी डिस्कांउट पर ऑनलाइन ऑर्डर किये जूते, पार्सल खोला तो निकले लकड़ी के गुटके

खबर शेयर करें -

Roorki News: अगर आप भी ऑनलाइन शाॅपिंग करते है तो यह खबर आपके लिए है। इन दिनों कई ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर शुरू हुए है जिसमें दीवाली के डिस्काउंट ऑफर की बात की जा रही है। अगर आप भी किसी भी साइट से शापिंग कर रहे है तो जरा संभल कर करे। मामला उत्तराखंड के रूड़की से है जहां सोशल मीडिया पर भारी छूट का झांसा देकर कक्षा 10 के छात्र के साथ ब्रांडेड कंपनी के जूतों के नाम पर ठगी हो गई है। पार्सल में आए डिब्बे में जूतों की जगह लकड़ी के दो गुटके निकले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और नैनीताल में अब नो पार्किंग में खड़ा है वाहन तो भुगतना पड़ेगा चालान

खबर के अनुसार रुड़की क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी एवं एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर रितेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 10 का छात्र है। उसने सोशल मीडिया पर एक ब्रांडेड कंपनी के जूतों की सेल का विज्ञापन देखा था। जिसमें उसे एक जूता पसंद आ गया। उस जूते पर 80 प्रतिशत की छूट थी। उसने जूते आर्डर कर दियं। भुगतान भी ऑनलाइन ही कर दिया।

मंगलवार को करीब 10 दिन बाद उनके घर पार्सल पहुंचा। खुशी-खुशी उसने पार्सल खोला तो बेटे के होश उड़ गये। पार्सल में जूतों के बदले लकड़ी के दो गुटके थे। जिन पर पुराना कपड़ा लिपटा हुआ था। हालांकि डिब्बे के वजन को लेकर लग रहा था कि उसमें जूते ही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - यहां जंगल में मिली लाश, फैली सनसनी
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तय समय में ही होंगे नगर निकाय चुनाव

इसके बाद उनके बेटे ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी से शिकायत की गई। लेकिन उन्होंने बताया कि पार्सल के भीतर क्या सामान है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी या फिर भुगतान आदि करते समय विशेष सावधानी बरतें। अच्छी कंपनी से ही आनलाइन खरीदारी करें। डिस्काउंट के झांसे में न आये। झांसा देकर ही साइबर ठग ठगी कर रहे हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments