उत्तराखंड : भव्य रूप से मनाया जा रहा 78 वां स्वतंत्रता दिवस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना है। उत्तराखंड इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी एसडीजी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : काठगोदाम पुलिस ने 3 किलोग्राम चरस की बरामद, कार सीज और गिरफ्त में आया तस्कर

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार, विधायक श्री खजान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल स्थित कार्यालय के प्रांगण में ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को नमन करते श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 12 और 13 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हल्द्वानी में भी 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है नगर निगम उप जिला अधिकारी कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं व विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहण किया गया और देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए देश की अखंडता और एकता का संदेश दिया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments