उत्तराखंड : यहां वसूली के आरोपी कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • वसूली के आरोपी कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर)- रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ऑफिस बनाकर लोगों से पुलिस अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकार को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. मामले का खुलासा जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने रुद्रपुर कोतवाली में करते हुए बताया कि बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा दो लोगों के जमीनी विवाद में पुलिस के अधिकारियों के नाम पर पैसे लिए थे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

एसएसपी के मुताबिक फूलबी पत्नी मोहम्मद शानू, वार्ड 13, दूधियानगर रेशमबाडी थाना रूद्रपुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने लालपुर किच्छा में संतोख सिंह पुत्र संता सिंह निवासी लालपुर से एक प्लॉट खरीदा था जिसका पूरा भुगतान वर्ष 2022 में कर दिया गया था। महिला का आरोप है कि संतोख सिंह टालमटोली कर ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की गयी और ना ही कब्जा दिया जा रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति शादाब खाँ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी आवास विकास जो स्वयं को पत्रकार बता रहा था उससे मिला और कहा मैं पत्रकार हूँ पुलिस में कई अधिकारियों से मेरी पहचान है, मुझे 40000 रूपये दोगे तो मैं पुलिस वालों से संतोख सिंह पर दबाव बनवाकर प्लॉट की रजिस्ट्री करवाकर तुम्हे प्लॉट का कब्जा दिला दूँगा।

महिला के मुताबिक उसे इसके अलावा अन्य कोई रास्ता ना लगा। मजबूरी के चलते शादाब के आवास विकास स्थित कार्यालय में उसे 19000 रूपये नकद दिये और बाकी रकम काम हो जाने के बाद में देने की बात हुई लेकिन उसका काम भी नहीं हुआ और पैसे भी ले लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी तथाकथित पत्रकार शादाब खान उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से आगे की कार्रवाई की गई है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया शादाब खान उर्फ गुड्डू पर इससे पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं.. जिसमें रुद्रपुर में 2 अक्टूबर 2011 में हुए दंगे का है वही दूसरा मुकदमा हल्द्वानी में दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां बंदर ने किया हमला, युवक खाई में गिरा दर्दनाक मौत, घर में कोहराम
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments