हल्द्वानी : 78 वाँ स्वतन्त्रता दिवस के. वी. एम स्कूल लामाचौड़ में धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री भव्य भंडारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अमोला द्वारा पूरे विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।
स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर देश की आजादी में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। इसके पश्चात स्वतंत्रता के जश्न को मनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की, प्री प्राईमरी वर्ग के डांस नन्हा मुन्हा राही है ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा- ३ के बच्चों ने फेंसी ड्रैस में प्रस्तुतियां दी।
वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय कब ऑर्केस्ट्रा टीम ने सुन्दर orchestra show प्रस्तुत किया। और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत में Dumbbell show भी प्रस्तुत किया। अंत में श्रीमती निर्मला पंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें