यमकेश्वर/कोटद्वार। यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में बछिया को लेकर हुए आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर बांस के डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
हत्यारोपी बड़े भाई को घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यमकेश्वर के थानाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को 6.15 बजे के करीब सूचना मिली कि पंचूर गांव में हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है।
सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में प्रभा देवी पत्नी मानवेंद्र सिंह के घर पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति का शव उनके घर के आंगन में पड़ा हुआ था। पूछताछ में प्रभा देवी ने बताया कि मृतक उनका छोटा
बेटा राकेश मोहन (42) है। जिसे उनके बड़े बेटे रविंद्र मोहन (46) ने बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला है। परिजनों ने उन्हें बताया कि दोनों भाइयों में बछिया को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। हत्यारोपी बड़े भाई रविंद्र मोहन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें