उत्तराखंड : इन अध्यापकों की नौकरी से सेवा समाप्त

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

पौड़ी। गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों में 12 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी है। तीन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

जबकि दो के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है। वहीं एक शिक्षक ने पांच दिन अनुपस्थित रहने के बाद अब ज्वाइनिंग दे दी है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने यह आदेश जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मंडल में लंबे समय से अनुपस्थित, शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया है। गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में 12 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के 4, रुद्रप्रयाग व टिहरी के 3-3 और देहरादून व हरिद्वार के 1-1

सहायक अध्यापक शामिल हैं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने बताया कि 1 साल से अधिक समय से विद्यालयों में अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को नोटिस जारी करने के साथ ही समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) CM ने 15 बसों का फ्लैग ऑफ किया
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) शिक्षकों के अनुमन्य सुविधाओं को लेकर निर्देश

बावजूद इसके कई शिक्षकों ने तैनाती नहीं दी। उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले के राकउमावि पोखड़ा की सहायक अध्यापिका अंजलि पांडेय, रुद्रप्रयाग के जीआईसी कंडाली के सहायक अध्यापक जसपाल सिंह राणा, अटल उत्कृष्ट जीआईसी उखीमठ के शोभित बहुगुणा, जीआईसी कोठगी के वीरपाल सिंह चौहान, टिहरी जिले के जीआईसी काटल, जौनपुर की लक्ष्मी रानी और देहरादून जिले के जीजीआईसी कोटीकनासर की सहायक अध्यापिका नजाकत सुल्ताना की

प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। बताया कि जनपद पौड़ी के जीआईसी बहेड़ाखाल के सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार, अटल उत्कृष्ट जीआईसी हल्दूखाता की सहायक अध्यापिका सरिता शर्मा व हरिद्वार जिले के राउमावि सरठेड़ी के सहायक अध्यापक लखीराम को लंबे समय से अस्वस्थ रहने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) 16 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले

टिहरी जिले के राउमावि कुखुई की सहायक अध्यापिका विधु राठी व पौड़ी जिले के जीआईसी खनेताखाल के सहायक अध्यापक प्रिंस कुमार के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई गतिमान है।

जबकि टिहरी जिले के जीआईसी केशरधार नैचोली के सहायक अध्यापक उमेश कुमार ने पांच दिन अनुपस्थित रहने के बाद बीते अक्तूबर को ज्वाइनिंग दे दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments