उत्तराखंड: यहां खुशियां बदल गईं मातम में, नवजात समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

खुशियां बदल गईं मातम में, नवजात समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।

हल्द्वानी- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवजात शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपनी कार से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा

यह दुखद घटना सुबह करीब 7 बजे हल्द्वानी मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम बरा, किच्छा (उधम सिंह नगर) निवासी रामा अपनी पत्नी निर्मला, तीन दिन के नवजात शिशु और अन्य परिवारजनों के साथ कार (वाहन संख्या UK06 AX 8728) में सवार होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी दौरान राज पैलेस के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधा नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां ट्रक की टक्कर से दो सिख यात्रियों की मौत

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नैनीताल फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू कार्य के दौरान एक फायर कर्मी नहर के तेज बहाव में बह गया, लेकिन साहस दिखाते हुए उसने वाहन चालक को बचा लिया और स्वयं भी सुरक्षित बाहर निकला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया, कर डाला दुष्कर्म

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि कार नहर में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

चार की दर्दनाक मौत, घायलों की हालत नाजुक⤵️

इस हृदयविदारक हादसे में मौके पर ही या इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान⤵️

1- नीतू (34 वर्ष)
2- कमला देवी (51 वर्ष)
3- राकेश (32 वर्ष)
4- तीन दिन का नवजात शिशु
घायल व्यक्तियों में रामा (27 वर्ष), रमेश (39 वर्ष) और वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवजात की मां निर्मला की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छदम वेषधारी गिरफ्तार: CM

खुशियों के बीच मातम का साया⤵️

परिवार अस्पताल से अपने नवजात शिशु के साथ घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह भीषण हादसा हो गया। जिस परिवार के घर में कुछ दिन पहले ही नई ज़िंदगी ने दस्तक दी थी, उसी परिवार ने एक साथ अपनों को खो दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

KhabarPahad-App
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें