- उत्तराखंड: केदारनाथ में बिगड़ा मौसम,धाम में भारी बर्फबारी, यात्रियों का पंजीकरण रोका
देहरादून– उत्तराखंड में 23 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। साथ ही प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है। ऐसे में कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। दरअसल मौसम विभाग की चेतावनी और पैदल मार्ग व धाम में 3 से 4 फीट तक बर्फ गिरने की वजह से केदारनाथ के लिए यात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। उधर बर्फबारी से बचने के लिए केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए लगाए गए टेंट भी रविवार शाम को टूट गए। साथ ही आपको बता दे यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री तक पहुंच गया है।
चार धाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेश गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि ऋषिकेश व हरिद्वार के ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर केदारनाथ के लिए नए पंजीकरणों पर रोक लगा दी गई है। पंजीकरण पर रोक की सूचना वेबसाइट पर भी दर्ज करा दी गई है। साथ ही उनका कहना है कि 25 से 30 अप्रैल के बीच दर्शन करने के लिए नए पंजीकरण नहीं होंगे। अन्य धामों के लिए पंजीकरण जारी हैं। 25 से 30 अप्रैल के बीच सिर्फ वही लोग दर्शन कर सकेंगे, जिनका पूर्व में पंजीकरण हो चुका है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें