उत्तराखंड

उत्तराखंड: (बड़ी खबर) सचिवालय से लेकर जिलों तक के अफसरों की हिलेंगी कुर्सियां,

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड: बड़ी खबर, सचिवालय से लेकर जिलों तक के अफसरों की हिलेंगी कुर्सियां, प्रशासनिक स्तर पर होगा फेरबदल।

देहरादून- राज्य में बड़े प्रशासनिक तबादलों के लिए हर अधिकारी से फीडबैक जुटाया जा रहा है। जी हां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आने वाले दिनों में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के स्पष्ट संकेत दिए हैं। खबर सामने आ रही है कि सचिवालय से लेकर जिलों तक के अधिकारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर तबादले किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय महत्वपूर्ण स्टेशन पर तैनात अफसरों के कामकाज के बारे में फीडबैक जुटा रहा है। खुद सीएम धामी भी अपने स्तर पर अफसरों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

इस कवायद के लिए सीएम धामी की मुख्य सचिव से भी वार्ता हो गई है।सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सीएस से अफसरों के बारे में फीडबैक मांगे हैं। खबर यह भी है कि धामी सरकार में आईपीएस, आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों को लेकर चर्चा प्रशासनिक स्तर पर चल रही है। आपको बता दें तबादलों की एक सूची तैयार की जा चुकी है जिसमें शामिल अफसरों के परफॉर्मेंस का भी आकलन प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इस सूची में गढ़वाल और कुमाऊं के तीन–तीन जिलों के डीएम अफसरों के तबादले किए जा सकते हैं। शासन से एक–दो अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं कुछ मंत्रियों को उनके विभागों में उनकी पसंद के सचिव मिल सकते हैं। बता दे अभी तक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां सात सालों से नहीं खुल पाई सड़क, ग्रामीण पैदल सफर करने को मजबूर
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:13 वर्षीय बहन से फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म; पांच माह की हुई गर्भवती

मुख्यमंत्री कार्यालय अफसरों की परफॉर्मेंस के संबंध में सूचनाएं जुटाकर सीएम को उपलब्ध करा रहा है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम दैनिक आधार पर नियमित समीक्षा कर रहे हैं। ये समीक्षा योजनाओं, विकास की प्रगति और भावी कार्ययोजना को लेकर है। इसमें अफसरों के काम की प्रगति की भी जानकारी ली जा रही है। तबादलों में परफॉरमेंस को देखा जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments