- भारी बारिश से टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क हुई बंद, कई वाहन फसे।
चंपावत- चंपावत जिले में देर रात से हो रही बारिश से टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क बुधवार को एक बार फिर से बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलवा आने से बन्द हो गई है एनएच को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है।
ऑल वेदर सड़क बंद होने से कई वाहन व यात्री रास्ते में फंस गए हैं एनएच की मशीन है सड़क को खोलने के कार्य में जुटी हुई है सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे वाहन चालकों व यात्रियों को बारिश के बीच कई दिक्कत उठानी पड़ रही है मालूम हो इस महत्वपूर्ण सड़क में सुबह के समय समय कई रोडवेज बसे वह माल वाहक वाहन टनकपुर से पर्वतीय क्षेत्र की ओर को आते हैं सड़क बंद होने का असर टनकपुर से धारचूला तक पड़ता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Subscribe
0 Comments