- उद्यमेन हि सिध्यन्ति, कार्याणि न मनोरथैः।
- न हि सुप्तस्य सिंहस्य, प्रविशन्ति मुखे मृगाःll
हल्द्वानी – परिश्रम करने से कार्य सिद्ध होते हैं केवल इच्छा करने से नहीं। क्योंकि सोते हुए शेर के मुख में पशु स्वयं प्रवेश नहीं करते अर्थात् उसे अपना शिकार परिश्रमपूर्वक ही करना पड़ता है।”
‘दिल्ली पब्लिक स्कूल , हल्द्वानी’ विद्यालय के प्रांगण में “बासंती” मेले का आयोजन किया गया । विद्यालय परिवार ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस मेले को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया । मुख्य अतिथि के रूप में श्री डॉ रणवीर सिंह (ज्वाइंट सेक्रेट्री एंड रीजनल ऑफिसर , सीबीएसई देहरादून) ने विद्यालय की गरिमा को बढ़ाते हुए अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया ।
कार्यक्रमों में विभिन्न आयोजकों ने अपने-अपने संस्थानों के स्टॉल लगाकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की ओर से सभी कक्षाओं ने खेलों के स्टॉल लगाए, जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़कर प्रतिभागी बने । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टैलेंट हंट प्रोग्राम, ज्यूल बॉक्स , जेल और लकी ड्रॉ थे । लकी ड्रा में बेहतरीन पुरस्कारों द्वारा लोगों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल जी और प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही ने सभी विजेताओं को को शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें