उत्तराखंड में कोविड को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, एडवाइजरी जारी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोविड को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट,एडवाइजरी जारी

कोविड संक्रमण बढ़ने पर राज्य सरकार सतर्क, सभी जिलों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश।

उत्तराखंड- उत्तराखंड में इस समय पयर्टन सीज़न पीक पर है साथ ही चारधाम यात्रा में भी देश भर से श्रद्धालू देवभूमि में दर्शन को आ रहे हैं। इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। विशेष रूप से महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बीते एक सप्ताह से कोविड मामलों में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने राज्य सरकारों को कोविड की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बधाई) हल्दूचौड़ के पीयूष जोशी को मिला उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान–2025

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में संक्रमण का खतरा⤵️

इस समय प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर है और पर्यटन सीजन भी चरम पर है। ऐसे में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक देश-विदेश से प्रदेश में आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि तीर्थयात्रियों में बड़ी संख्या महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे कोविड प्रभावित राज्यों से आ रही है। भीड़भाड़ और बाहरी लोगों की आवाजाही के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी और दिशा-निर्देश⤵️

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि कोविड प्रबंधन को लेकर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में स्थिति सामान्य है, लेकिन आगामी परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता और निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर) लालकुआं में शातिर चोर पकड़ा गया, मंगलसूत्र, झुमके, नथ, मांगटीका किए थे पार

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि:⤵️

कोविड संक्रमण की जांच में यदि कोई पॉजिटिव मामला मिलता है तो उस मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए ताकि वायरस के प्रकार की जानकारी मिल सके।

कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए और संदिग्ध मामलों की तुरंत जांच हो।

संक्रमित मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी नियमित रूप से IDSP पोर्टल पर अपडेट की जाए।

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सर्जरी से हटाया 35 किलो का बोन ट्यूमर, रचा इतिहास

जनता से सहयोग की अपील⤵️

स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे लापरवाही न करें और कोविड से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेषकर जिन लोगों को बुखार, खांसी, गले में खराश जैसी लक्षण महसूस हों वे तुरंत जांच कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोविड से निपटने की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है, लेकिन संक्रमण की रोकथाम में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कदम भी उठाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें