Haldwani News: हल्द्वानी से सुबह की बड़ी खबर सामने आ रही है। बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 में भीषण अग्निकांड में एक गोदाम में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया।
आग भीषण होने के चलते अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि लाइन नंबर 17 स्थित एक गोदाम में आग लगी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचित किया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हुआ है। पुलिस के मुताबिक आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें