हल्द्वानी : चार दिन से लापता छात्राओं को लेकर हिंदू संगठन ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • चार दिन से लापता छात्राओं को लेकर हिंदू संगठन ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव।

हल्द्वानी (नैनीताल)- हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से लापता हुई दो छात्राओं के मामले में रविवार को परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. बता दें कि छात्राओं को लापता हुए आज चौथा दिन है. 4 दिन बाद भी पुलिस को छात्राओं और आरोपी किशोर के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन पर बैठे दोनों छात्रों के परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई छात्राओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। गुस्साए परिजनों ने रविवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। बता दें परिजनों ने मोहल्ले के ही एक किशोर पर दोनों छात्राओं को भगाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को भी छात्राओं के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बनभूलपुरा थाने थानाध्यक्ष का घेराव किया था। पुलिस ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। लेकिन अभी तक दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें दोनों छात्राएं गुरुवार शाम से लापता हैं। आज रविवार को गुसाये परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर हंगामा काटा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : भारी बारिश के चलते कल अल्मोड़ा में भी छुट्टी
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बेस अस्पताल में डेंगू 3 रोगी भर्ती, सुशीला तिवारी में 4 संदिग्ध मरीज भर्ती

छात्राओं के परिजनों ने मोहल्ले के एक किशोर पर दोनों छात्राओं को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी दोनों किशोरियों को अपने साथ उत्तर प्रदेश के बंदायू अपने रिश्तेदार के घर लेकर चला गया है। परिजनों ने किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में उक्त किशोर छात्रा के भाई को भी धमकी दे चुका है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments