हल्द्वानी- (गुड जॉब) पुलिस ने 8 लाख की रकम लुटने से ऐसे बचाई

खबर शेयर करें -

Haldwani News- हल्द्वानी पुलिस की साइबर सेल (cyber cell)टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए चकलुवा निवासी एक व्यक्ति के ऑनलाइन 8 लाख की फ्रॉड होने से बचा लिया। पुलिस की इस कार्रवाई परशिकायतकर्ता ने साधुवाद दिया है। दरअसल सुरेश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व0 श्री पदमादत्त भट्ट निवासी विदरामपुर चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल द्वारा साईबर क्राईम सैल (cyber crime cell) के हेल्पलाइन न0- 8171200003 पर दि0-02-06-2021 को सूचना दी कि उनके द्वारा shine.com (नौकरी पोर्टल) पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया था जिसकी सर्विस उपलब्ध न कराने के कारण उनके मो0न0 9126129756 से पैसा रिफण्ड करने हेतु फोन आया तथा वादी को उसकी mail ID पर एक लिंक के द्वारा रिफण्ड फोर्म भरने तथा 10 रुपये का पेमेन्ट करने हेतु बताया गया, जिस पर वादी द्वारा अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के डेबिट कार्ड से 10 रुपये का पेमेन्ट किया गया । जिसके पश्चात वादी के खाता संख्या 1- 7812665571से तीन लाख रूपये व खाता संख्या 2- 7812665588 से पाँच लाख रूपये, आनलाईन फ्राड के माध्यम से निकाल लिये गये । cyber crime haldwani

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) पेड़ और पहाड़ काटकर बनाया जा रहा था रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट, कमिश्नर दीपक रावत का छापा

साइबर ठगी के संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कालाढूँगी मे मुकदमा अपराध संख्या- 126/21 धारा 420 पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 उमेश सिह रजवार-साईबर सैल सुपुर्द की गई, दौराने विवेचना में साईबर सैल टीम द्वारा अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए वादी के खातो की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर कोटक महेन्द्रा बैंक से तत्काल पत्राचार किया गया तथा बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार pay-u गेटवे से सम्पर्क कर वादी के खाता संख्या 7812665571 से दिनाँक 02-06-2021 को 300000/रू0 को रुकवाया गया व खाता संख्या 7812665588 से ठगी गयी शेष धनराशि रुपये 500000/रू0 के सम्बन्ध में सम्बन्धित गेटवे से लगातार पत्राचार किया गया जिस क्रम मे दिनांक 17-06-21 को सम्बन्धित गेटवे से धनराशि 500000/रू0 को साईबर टीम द्वारा कार्यवाही कर रूकवाया गया । अभियुक्तो की लोकेशन पुष्टि कर ली गयी है । शीघ्र ही साइबर ठगों के गिरोहों को गिरफ़्तार किया जायेगा।cyber crime haldwani

अपील
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीगी थाना व साईबर सैल के मो0न0- 8171200003 पर सूचना दें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments