- अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन सख्त, 45 चालान, तीन वाहन सीज
हल्द्वानी। शहर में अवैध पार्किंग की समस्या को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खालिक के नेतृत्व में वर्कशॉप लाइन,तिकोनिया, ठंडी सड़क और मुख्य मार्ग पर नारिमन चौराहे तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। संयुक्त अभियान में परिवहन विभाग, नगर निगम और पुलिस विभाग की टीमें शामिल रहीं। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने कुल 45 चालान जारी किए।

वहीं नगर निगम की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दोपहिया वाहनों को सीज किया। सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं लोगों ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस अभियान की सराहना भी की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें