हल्द्वानी: (बड़ी खबर) राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल समापन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

कालाढूंगी: राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल समापन किया गया। प्रथम दिवस में प्रतियोगिता का प्रारम्भ छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट से किया। क्रीड़ा प्रभारी डा० सत्यनन्दन भगत द्वारा बैज लगाकर मुख्य अथिति प्राचार्य प्रो० नवीन भगत जी का स्वागत किया गया।

महिला वर्ग में प्रिंयका पाण्डे ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, प्रिंयका बिष्ट ने द्वितीय स्थान व कल्पना अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पुरुष वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में कंचन सनवाल ने प्रथम स्थान, खीम राज बिष्ट ने द्वितीय, विकास जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गोला, भाला, चक्का फेक, लम्बी कूद, उँची कूद आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग में प्रिंयका पाण्डे बी०ए० पंचम सेमेस्टर चैमपियन रही वहीं छात्र वर्ग में कंचन सनवाल बी०ए० प्रथम सेमेस्टर चैमपियन रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० नवीन भगत जी ने छात्र-छात्राओं को अपना आर्शीवचन दिया तथा कहा कि खिलाड़ियों में खेल भावना होने से छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं मर्यादा का भाव उत्पन्न होता है, उन्होने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

क्रीड़ा प्रभारी डा० सत्यनन्दन भगत ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें सिर्फ मेडल और ट्रॉफ़ी के लिये खेली नहीं जाती बलकी इससे हम सभी में टीम भावना और सहयोग का भाव उत्पन्न होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो० अंजली पुनेरा ने किया। इसके साथ ही महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा० सुनीता बिष्ट, डा० भावना जोशी उपस्थित रही। निर्णायक मण्डल में डा० आलोक पाण्डे, डा० बिन्दिया राही सिंह, डा० विनोद कुमार उनियालय, श्री अर्जुन कुमार, श्री प्रखर बिष्ट द्वारा परिणाम घोषित किया गया।

महाविद्यालय के कर्मचारी वर्ग में श्रीमती भावना दुम्का, श्री भुवन चन्द्र गट्ट, श्री महेन्द्र सिंह नेगी, श्री गोधन सिंह, श्री सुन्दर चन्द्र जोशी, श्री राजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी। महाविद्यालय में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इन कर्मचारियों को पेंशन देने की तैयारी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments