Nainital News: बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन दो दिन में शुरू करने के निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • Nainital News: बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन दो दिन में शुरू करने के निर्देश

हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बुधवार को निरीक्षण कर बेस अस्पताल के मुख्य गेट के समीप सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे शेष निर्माण को शीघ्र हटाने के लिए प्रबंधन को निर्देश दिया। साथ ही सीटी स्कैन रूम को दो दिन में पूरी तरह से स्थापित कर चालू करने के निर्देश दिए।

नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के दौरान बेस अस्पताल के सीटी स्कैन रूम को भी ध्वस्त कर वहां लगी मशीन को शिफ्ट कर दिया गया था। गेट के समीप निर्माण का कुछ हिस्सा अब भी सड़क चौड़ीकरण की जद में है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने सीएमएस डॉ. केके पांडे को इसे हटवाने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने उस कमरे का भी निरीक्षण किया जहां सीटी स्कैन मशीन रखी हुई है। निरीक्षण के दौरान वहां लगा एसी खराब मिला। बाजपेयी ने दो दिन में सीटी स्कैन रूम की सभी व्यवस्थाओं में सुधार कर मशीन चालू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट के समीप लगे दो अग्निशामक यंत्रों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी नहीं मिली। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट कहा कि फायर सेफ्टी को लेकर पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गईं तो सीएमओ के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां बनेगा डिजिटल वॉच टावर
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments