- हल्द्वानी : हल्द्वानी लालकुआं सहित कई इलाके जलमग्न, नदियां उफान पर
हल्द्वानी : पिछले 36 घंटे से नैनीताल जिले में हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी शहर में सबसे ज्यादा 206 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की गई है भारी बरसात की वजह से नैनीताल जिले में चार स्टेट हाईवे, चार जिला मार्ग और 30 ग्रामीण सड़क बंद हो गई है इसके अलावा भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है।
पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही भारी मूसलाधार बरसात की वजह से सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है गौला नदी में भू कटाव का खतरा बना हुआ है। नन्धौर नदी भी उफान के बहाव में बह रही है। लिहाजा लोगों को जमीनों के काटने का खतरा भी सता रहा है।
जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से लगातार सड़कों को खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भारी मात्रा में जल भराव हुआ है। कई मोहल्ले और ग्रामीण इलाके पूरी तरह जलमग्न है। वही हाईवे और जिला मार्ग में बहने वाले रपटे और गधेरे खतरा बने हुए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और चौकी इंचार्ज को खतरे की जद वाले रपटों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें