haldwani kotwali

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) होली को लेकर SSP के बड़े निर्देश, जिले में होलिका दहन स्थान भी चयनित

खबर शेयर करें -

Haldwani News- आगामी दिनांक-17, 18 एवं 19 मार्च 2022 को क्रमशः होलिका दहन, शब-ए-बारात तथाहोली पर्वको सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 16-03-2022 को पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के समस्त सर्किल प्रभारी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गयें हैंः-

1- सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, निरीक्षक अभिसूचना, अग्निशमन अधिकारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त आगमी पर्वां के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाये रखने के लिये आवश्यक पुलिस/अभिसूचना बल को सक्रिय रखेंगे। तथा किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2- होली पर्व के अवसर पर अधिकांश लोगों के द्वारा शराब का सेवन कर अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाने, किसी के साथ भी अभ्रदता कर विवाद किया जाता है। अतः प्रभारी यातायात व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में सर्तक दृष्टि रखते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।
3- दिनांक 17.03.2022 को रात्रि में मुख्य-मुख्य स्थानों में पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया जायेगा। समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना चौकी क्षेत्र में सुमचित पुलिस बल व फायर यूनिटको होलिका दहन स्थलों पर तैनात करना सुनिश्ति करेंगे।
4- समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19/ओमीक्रोंन के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।


5- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व की भांति ही चिन्हित किये गयेस्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा तथा २ारारती तत्वों के द्वारा नये स्थल पर होलिका दहन किये जाने तथा अनायास आगजनी की कार्यवाही से आपसी विवाद उत्पन्न किया जा सकता है। अतः पूर्व में ही चिन्हित किये गये स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करेंगे।
6- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेट फार्मो में किसी भी व्यक्ति के द्वारा धार्मिक अपमानजनक/आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरूद्व तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करना सुनिश्चित करेंगें।
7- शब-ए-बारात के दौरान उ0प्र0 के जनपद मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग रामनगर क्षेत्र में आते हैं तथा कार्बेट नेशनल पार्क के अन्दर स्थित पनियास्रोत मजार पर बिना अनुमति के प्रवेश करते हैं। पिछले 02 वर्षां की भांति इस वर्ष भी उर्स पर बाहरी लोगों के आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया है। अतः प्रभारी निरीक्षक रामनगर जिले के बार्डर पर प्रभावी पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करें जिससे ऐसे लोगों के प्रतिबन्धित क्षेत्रों में अनावश्यक प्रवेश पर कठोर कार्यवाही की जा सके।
8- शब-ए-बारात के दौरान थाना बनभूलपुरा व काठगोदाम क्षेत्र में भी उ0प्र0 के सरहदीय जनपदों से भारी संख्या में लोग उर्श में सम्मिलित होते हैं, इन्हीं दिनों होली पर्व भी मनाया जाता है । अतः थानाध्यक्ष बनभूलपुरा व काठगोदाम को निर्देशित किया जाता है कि आपके क्षेत्रों में मिश्रित आबादी होने के कारण अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक गतिविधि उत्पन्न किये जाने की सम्भावना प्रबल रहती है। अतः अपने-अपने क्षेत्रों के स्थानीय अभिसूचना ईकाई की टीम का सहयोग लेकर इस प्रकार की गतिविधि पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और नैनीताल में अब नो पार्किंग में खड़ा है वाहन तो भुगतना पड़ेगा चालान
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बधाई) 'श्रीजा' का कैलिफोर्निया के विश्व प्रसिद्ध स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में चयन

जनपद नैनीताल में होलिका दहन के चिन्हित स्थान
थाना काठगोदाम- पुराना आरटीओ कमेटी ,लाईन वाल्मीकि मन्दिर काठगोदाम, नगरपालिका निगम इटर कालेज, चॉदमारी ,ब्यूराखाम, नईबस्ती रानीबाग चुॅगी, अमृतपुर शिव मन्दिर, दमुवाढॅगा, शीशमहल हाईडिल गेट आदि में होली दहन किया जायेगा।
थाना कालाढुंगी- कस्बा कालाढॅूगी ,बैलपडाव,कोटाबाग,चकलुवा क्षेत्र व अन्य ग्रामों मे होलिका दहन का कार्यक्रम किया जायेगा।
थाना लालकुंआ- पुराना बुद्व बाजार होली ग्राउण्ड, रेलवे कलौनी, शिव मन्दिर, बंगाली कलौनी,काली मन्दिर, 25 एकड कलौनी,नयी बस्ती ,हल्दूचौड, मोती नगर आदि में होलिका दहन किया जायेगा।
थाना मल्लीताल- रामसेवक सभा/बडा बाजार, जय लालशाह बाजार,सूखाताल आदि क्षेत्रों में होलिका दहन किया जायेगा।
थाना तल्लीताल- तल्लीताल मुख्य बाजार,हरिनगर आदि क्षेत्रों में होली दहन किया जयेगा।
थाना भीमताल- मल्लीताल गोरखपुर तिराहा,विकास भवन कलौनी , पंत पार्क तल्लीताल में होलिका दहन किया जायेगा।
थाना कोतवाली रामनगर- रामनगर क्षेत्रान्तर्गत पीरुमदारा, चिल्किया, मालधन, ढेला स्थान-बाल्मिकी बस्ती खताड़ी, ऊटपड़ाव, बम्बाघेर, गूलरघट्टी, भवानीगंज, ऊटपड़ाव खताड़ी, टाण्डा मल्लू, सावल्दे पूर्वी/पश्चिमी, उदयपुरी चोपड़ा, चिल्किया में होलिका दहन किया जायेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments