हल्द्वानी- चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी कुछ दिनों बाद शुरू होनी है।लेकिन जिले में अभी तक लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं हो पाए हैं लिहाजा पुलिस कप्तान के 2 दिन के अल्टीमेटम के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी यानी जिला अधिकारी ने भी तत्काल शस्त्र धारकों को अपने लाइसेंसी शस्त्र संबंधित थाने में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह ने कहा है कि अगर शस्त्र लाइसेंस जमा नहीं होंगे तो उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। गौरतलब है कि जिले के कप्तान पंकज भट्ट भी 2 दिन पहले शस्त्र धारकों को अल्टीमेटम दे चुके हैं बावजूद इसके कई शस्त्र धारक ऐसे हैं जिन्होंने अपने शस्त्र जमा नहीं कराए हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें