- यूटीयू ने 150 पदों पर सहायक प्रोफेसर की अस्थायी नियुक्ति निकाली
देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2024-25 के लिए सहायक प्रोफेसर के 150 से अधिक पदों पर अल्पकालिक नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत पांच जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां विश्वविद्यालय समेत कैंपस संस्थानों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं फार्मेसी संकायों में होंगी। नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है।
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी (एफओटी), फैकल्टी ऑफ फार्मेसी (एफओपी), फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट (एफओएम) एवं विभिन्न कैंपस संस्थानों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी संकायों में सहायक पदों के लिए नियुक्ति होगी। ये सभी नियुक्तियां 11 माह की अल्पकालिक अवधि के लिए निर्धारित शर्तों के अधीन होंगी। इसके लिए लिए ऑनलाइन एवं डाक के माध्यम से 5 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें