इस बार समय से पहले घोषित होगा बोर्ड परीक्षाफल
देहरादून: भले ही अभी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने में अभी समय है। लेकिन बोर्ड परीक्षा में जिस तरह परीक्षाफल बनाने का कार्य आनलाइन किया जा रहा है। जिससे रिजल्ट बनाने में कम समय लग सकता है। ऐसे में परीक्षाफल भी नियत तिथि 30 अप्रैल से पूर्व आने का संभावना जताई जा रही है।
पिछले साल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी करने के निर्देश दिए थे। यही वजह रही कि उत्तराखंड बोर्ड ने 30 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी कर दिया था। वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा होने के बाद प्रयास किया जा रहा है कि रिजल्ट और जल्दी घोषित हो सके। इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रयास भी चल रहे हैं। बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल निर्माण का कार्य आनलाइन होगा। ऐसे में परीक्षाफल निर्माण में समय कम लगेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें