देहरादून :(बड़ी खबर) CM धामी बोले अगले बजट सत्र तक आएगा अब तक का सबसे सख्त भू कानून, यहां जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगो की भी हो रही है जांच

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • देहरादून :(बड़ी खबर) CM धामी बोले अगले बजट सत्र तक आएगा अब तक का सबसे सख्त भू कानून, यहां जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगो की भी हो रही है जांच

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विषयों में बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के भौगोलिक स्वरूप को बिल्कुल भी नहीं बिगड़ने देंगे। उन्होंने बताया कि अगले बजट सत्र तक सशक्त और वृहद भू कानून लाया जाएगा। यही नहीं राज्य में बाहरी लोगों के भूमि खरीदने के लिए ढाई सौ वर्ग मीटर तक भूमि खरीद की छूट के चलते इस व्यवस्था का भी भारी दुरूपयोग हुआ है जिसकी जांच की जा रही है एक परिवार को ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि खरीदने की राज्य में छूट के बदले बाहरी लोगों द्वारा एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम पर जमीन खरीद कर लैंड बैंक बनाने का काम किया है ।

इसमें सरकार बेहद सख्त हो गई है और राजस्व विभाग ऐसे लोगों की जांच कर रहा है जिन्होंने सरकार की इस नियम कानून का दुरुपयोग किया है और ऐसी सारी भूमि सरकार में निहित की जाएगी जो दुरुपयोग करके खरीदी गई है। इसके अलावा ऐसी जमीन है जिनको व्यावसायिक दृष्टिकोण से खरीद कर उसमें व्यवसाय नहीं किया जा रहा है यह उसे प्रयोजन से जिससे वह खरीदी गई है वह प्रयोजन नहीं हो रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 2017 में बनी इस नियम कानून की सार्थकता कम देखने को मिली लिहाजा भविष्य में इसे भी बदलने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार भू कानून और मूल निवास जैसे उत्तराखंड के जन भावनाओं की विषयों को बेहद गंभीरता से लेती है और इन सब में सरकार ठोस पहल करने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां चाय के बर्तन में थूकने वाले पुलिस ने किए गिरफ्तार
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments