देहरादून: निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वह दून में 10 से 48 हजार रुपये मासिक तक की नौकरी पा सकते हैं। सेवायोजन विभाग की ओर से दून में 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न निजी क्षेत्रों की करीब 44 कंपनियां 1300 से अधिक खाली पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूर के अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन कराने की छूट है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, सर्विस, बैंकिंग, मार्केटिंग, सेल्स समेत तमाम क्षेत्रों की कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। उन्होंने बताया कि आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अधिकांश कंपनियां देहरादून में ही युवाओं को नौकरी देंगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें