उत्तराखंड नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में नाबालिग के अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है राजस्व पुलिस ने इस मामले में दो बाबाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है प्रथम दृष्टया जानकारी में आया है कि दोनों बाबा नाबालिक को हरियाणा ले जाने की फिराक में थे इस पूरे घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा गांव में डेढ़ महीने पहले एक बाबा पहुंचा जिसने अपना नाम संध्या गिरी बताया पहाड़ के सीधे साधे लोगों ने गांव के एक मंदिर में बाबा को शरण दे दी। मामला तब खुला जब शुक्रवार को एकाएक गांव का एक बच्चा गायब हो गया नाबालिक बच्चे के लापता हो जाने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया आसपास सभी खोजबीन में लगे राजस्व पुलिस को भी सूचना दी गई। तभी किसी को इस बात की जानकारी लगी कि मंदिर के अंदर किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही है।
जब ग्रामीण और परिजन मंदिर पहुंचे तो एक कमरे में बच्चे को कैद देखकर उनके होश उड़ गए कमरे का ताला तोड़कर बच्चे को उन्होंने सकुशल बाहर निकाला और मंदिर में रहने वाले बाबा से जब ग्रामीणों ने गुस्से में पूछताछ की तो बाबा ने सब कुछ स्वीकार लिया और संध्या गिरि बाबा के भी इस मामले में शामिल होने की बात कही जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बाबाओं को पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों बाबा नाबालिक को हरियाणा ले जाने की फिराक में थे और किसी को शक न हो इसके लिए बच्चे को जबरदस्ती सन्यासी जैसे कपड़े पहना दिए यही नहीं शातिर बाबा ने बच्चे को दूसरे मंदिर में रख खुद वापस जिस मंदिर में शरण ली थी वहां लौट आया और खुद भी गांव वालों के साथ बच्चों की खोजबीन में जुटा रहा जब मामले का खुलासा हुआ तो गांव वाले और भड़क गए राजस्व पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- यहां बाबा के भेष में नाबालिग का अपहरण, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर हुआ ये…”
Comments are closed.
i want to thank you for sharing your experience. thanks for your hard work and dedication. keep continue. घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तोह जाने सरकार की नई स्कीम को mp online हम आशा करते हैं ये आपको बहुत सहायता देगा। धन्यवाद