उत्तराखंड- यहां दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की मांग को लेकर अपने पालतू जानवरों के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

भीमताल- अधौडा (ओखलकांडा)पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार छिड़ाखान से मिडार क्षतिग्रस्त मार्ग की तत्काल मरमत करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नैनीताल से लगभग 150 किमी दूर स्थित उक्त मोटर मार्ग पर प्रभावित ग्रामीणों द्वारा आज भारी संख्या में सड़कों में अपने पालतू जानवरों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन कर बदहाल रोड को गढ्ढा मुक्त करने की मांग की।

ओखलकांडा विकास संयुक्त संधर्ष समिति के तत्वावधान में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के अगवाई मे हंगामेदार सभा में हरीश पनेरू पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 3 नवम्बर 2022 को अधीक्षण अभियंता PWD नैनीताल द्वारा आश्वस्त किया था कि 15 दिनों के अंदर झाड़ी कटान का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा किन्तु अभी तक भी काम शुरू ने होने के कारण ग्रामीणों को अपने परिवारों के साथ सड़कों में उतने को बाध्य होना पड़ा ।

उपरोक्त के परिपेक्ष्य में सभा स्थल में पहुंचे हेमंत बर्मा राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से तहसीलदार खन्स्यु को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में 15 दिन के अंदर रोड की मरमत न होने पर आगामी माह के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालय नैनीताल को परिवारों और अपने 2 पशुओं के साथ कूच करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी। सभा की अध्यक्षता पी सी शर्मा महासचिव संचालन केंद्रीय प्रवक्ता कमल शर्मा द्वारा किया गया। सभा में मुख्य रूप से हरीश पनेरू पर्व दर्जा राज्यमंत्री ,डिगर मेवाड़ी अध्यक्ष प्रधान संघ,कमल पनेरू पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ पटलोट,रमेश महरा,पूर्व प्रधान अधौरा,जीवन कांडपाल प्रधान प्रतिनिधि दीपा देवीप्रधान डूंगरी, रत्न सिंह, उमेश भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता, मदन सिंह सचिव,बद्रीदत्त शर्मा अध्यक्ष रामलीला कमेटी,त्रिलोचन पूर्व प्रधान,गिरधर पनेरू पूर्व प्रधान,पूरन पनेरू पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति अंजड़, प्रेमाराम पूर्व प्रधान, रमेश आर्य पूर्व सरपंच, दीपक भट्ट छात्र संघ अध्यक्ष पटलोट आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां मेंहदी लगवाकर, दुल्हन लापता
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments