उत्तराखंड- (बड़ी खबर)पत्नी की इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाने पर पति को सजा

खबर शेयर करें -

Bageshwar News: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजु सिंह मुंडे की अदालत ने पत्नी की इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने के दोषी व्यक्ति को दो साल कारावास की सजा सुनाई है. दोषी आईटीबीपी का सिपाही है. साधारण कारावास की सजा के साथ ₹10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है ,जुर्माना न देने की स्थिति में एक महीने का अत‌िरिक्त कारावास भोगना होगा।

दरअसल, 13 अगस्त 2019 को पीड़ित महिला ने कांडा थाने में अपने पति के खिलाफ दी गई तहरीर में बताया था कि, उसका पति हृदयेश टम्टा (निवासी खनात, थाना बेरीना‌ग जिला पिथौरागढ़) आईटीबीपी का जवान है और लेह में तैनात है। तहरीर के अनुसार महिला का पति 12 अगस्त 2019 को उसके मायके आया और उसे यह कहकर साथ ले गया कि उसने सरकारी क्वार्टर मंजूर करा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) मटर गली में बीच बाजार भिड़ गए दो बैल, राहगीरों में मच गई अफरा- तफरी

उसकी बातों में भरोसा कर महिला उसके साथ ससुराल को चली गई, लेकिन वो उसे चौकोड़ी के पर्यटक आवास गृह में ले गया. जहां महिला की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने के बाद तलाक देने की मांग करने लगा युवक ने महिला से पिथौरागढ़ जाकर उसे तलाक देने को कहा और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

महिला का कहना है कि वो किसी तरह बचकर वापस मायके आई और कांडा थाने में पति के ‌खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 498 ए, 323, 504 और 506 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया, विवेचक प्रहृलाद सिंह ने मामले की जांच कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।अभियोजन पक्ष की ओर से नामिका अधिवक्ता मोहन राम आर्या ने मामले की पैरवी करते हुए 8 गवाह पेश कराए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) आया 13 दिसंबर तक मौसम का पूर्वानुमान
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - यहां 15 दिसंबर को होगा विशाल निरंकारी संत समागम

न्यायालय ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को धारा 504 और 506 से दोषमुक्त करने का निर्णय सुनाया लेकिन धारा 498 ए में दो साल का साधारण कारावास की सजा सुनाई. दस हजार अर्थदंड की सजा भी सुनाई गई. वहीं, धारा 323 के तहत छह महीने के साधारण कारावास और एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया. जुर्माना नहीं देने पर एक महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगने का आदेश पारित किया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments