उत्तराखंड: यहां युवती ने युवक पर लगाया आरोप, पहले पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • युवती ने युवक पर लगाया आरोप, पहले पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

द्वराहाट (अल्मोड़ा)- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से यह घटना सामने आई है. जहां विकासखंड के एक गांव की दलित युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवती को नशे की हालत में छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर पीड़िता ने स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

द्वाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की दलित युवती से उसके घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले युवती को जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसकी बहन परिजनों साथ गांव से तीन किमी दूर जागरण में गई थी, रात 11 बजे वह परिजनों से चार्जर लाने की बात कहकर घर चली आई। रात एक बजे तक वापस न लौटने पर वह बहन को ढूंढते घर पहुंचा तो देखा कि वह बेहोश पड़ी थी। जब तड़के तीन बजे युवती को होश आया तो उसने बताया कि आरोपी ने उसे जबरन शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। तबीयत बिगड़ने पर बहन को शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां सीएचसी के डॉ. कमलेश पांडेय ने बताया कि युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जांच में उसको हल्का नशा देने की आशंका है। उसे मेडिकल जांच के लिए रानीखेत भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां प्रशासन ने 70 एकड़ जमीन पर लिया कब्जा
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: (बड़ी खबर) आज इन जिलों में बारिश का येलो एलर्ट

थाना प्रभारी द्वाराहाट धरम सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमे की कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।बताया कि मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments