पौड़ी। विकास खंड थलीसैंण में एक प्राथमिक विद्यालय में सेवारत एक शिक्षा मित्र को बिना अनुमति स्कूल बंद करना भारी पड़ गया है। डीईओ बेसिक पौड़ी नागेंद्र बर्खाल ने शिक्षा मित्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबित शिक्षामित्र को उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण कार्यालय संबद्ध किया है।
विकास खंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल एक शिक्षा मित्र सेवारत है। बीते 27 नवंबर को शिक्षा मित्र ने बिना अनुमति के स्कूल बंद किया था। उसके बाद से वह आज तक स्कूल भी नहीं आए और विभाग को त्यागपत्र भी भेज दिया है।
विभाग ने स्कूल में पठन-पाठन व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था पर तैनाती की है। सीईओ पौड़ी ने प्रकरण की प्राथमिक जांच बीईओ थलीसैंण को सौंपकर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए थे। बीईओ ने 30 नवंबर को जांच रिपोर्ट सीईओ पौड़ी को भेज दी थी। बीईओ की जांच में राप्रावि स्यूसाल में सेवारत शिक्षा मित्र बीते 27 नंबर को स्कूल बंद रखने, बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित रहने, विद्यालय में नशे की हालत में आने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कर्मचारी आचरण नियमावली व उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली के
साथ ही शिक्षा मित्र को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा, जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीईओ बेसिक बर्खाल ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच बीईओ थलीसैंण को सौंपकर 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें