उत्तराखंड़: पांच दिन बाद मिला महिला का शव, पति पर मुकदमा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड… पांच दिन बाद मिला महिला का शव, पति पर मुकदमा

उत्तराखंड में एक महिला का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। उसने पांच दिन पहले पति के तीन तलाक देने के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और उसकी मां ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी साजिया की शादी नौ साल पहले खुशनूद नामक व्यक्ति से हुई थी, जो सफरपुर, कोतवाली गंगनहर का निवासी था। खुशनूद पहले से शादीशुदा था और उसके 10 बच्चे थे, जिनमें छह बेटियां और एक बेटा उसकी पहली पत्नी से थे, जबकि साजिया से तीन बेटे थे। यह जानकारी उसने साजिया से छिपाई थी, और जब साजिया को इसका पता चला, तो उसने विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : बिंदुखत्ता के नितिन ने हाईस्कूल में पाई राज्य में 15 वीं रैंक
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड, नकली/ जहरीली शराब का जाल हुआ बेनकाब

इसके बाद से ससुराल वाले साजिया को परेशान करने लगे थे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद साजिया मायके में रहने लगी थी। 30 मार्च को उसका पति खुशनूद उसे वापस घर ले आया, लेकिन अगले ही दिन फिर से साजिया की पिटाई की और उससे एक लाख रुपये लाने के लिए कहा। जब साजिया ने इंकार किया, तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

साजिया के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति खुशनूद और अन्य ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसी दिन से साजिया की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसका शव मोहम्मदपुर झाल के पास बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने पहले ही पति खुशनूद और उसके पांच अन्य रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments