उत्तराखंड: अलकनंदा नदी के तट पर जवान किशन सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

अलकनंदा नदी के तट पर जवान किशन सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

गौचर (चमोली)- अलकनंदा नदी के तट पर सैनिक किशन सिंह को सैन्य सम्मान के साथ आज अन्तिम विदाई दी गई। उनकी चिता को उनके बड़े भाई शोभन सिंह और पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी.नारायणबगड़ विकासखंड के रैई गांव निवासी हाल निवासी गौचर साकेत नगर 41 वर्षीय किशन सिंह 11 आसाम रायफल्स में आसाम के जिला चांगलांग के खरसंग में तैनात थे।दो हफ्ते पूर्व ही वो छुट्टी पर गौचर स्थित अपने निवास पर घर आये हुये थे। एक दिन पूर्व गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में ले जा गया था,जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान चौकी पुलिस गौचर के प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं द्वारा उनके शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम हेतु कारवाई की गई.आज शुक्रवार को रूद्रप्रयाग में तैनात 6 ग्रेनिडियर आर्मी के अधिकारियों व जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। किशन सिंह अपने पिछे पत्नी सुनीता देवी, 14 वर्षीय पुत्र आयुष और दो जुड़वां 10 वर्षीय बालिका जिया और प्रिया को छोड़ गये है। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। शहीद किशन सिंह की अन्तिम शव यात्रा में आर्मी के जवानों व अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

इस दौरान चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसाईं, राजस्व उप निरीक्षक नीरज पुरोहित, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, गो सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, हरीश नयाल, दिवाकर थपलियाल, सुरेन्द्र कनवासी, जगदीश कनवासी, सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती ने उठाया आत्मघाती कदम
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments