उत्तराखंड: (बधाई) National Games में आज राज्य के खिलाड़ियों ने कर दी Gold की बरसात

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को उत्तराखंड के एथलीटों ने सोने की बरसात कर दी। मॉर्डन पेंटाथलॉन में एक, दो नहीं बल्कि 5 गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड को मेडल टैली में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया। एथलेटिक्स और पेंटाथलॉन में उत्तराखंड को 5 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल हासिल हुए।

मॉर्डन पेंटाथलॉन में ममता खाती ने इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। ममता खाती ने सक्षम सिंह के साथ मिक्सड रिले की टीम इवेंट में गोल्ड जीता। ममता खाती, मोनिका और मंजू गोस्वामी ने की तिकड़ी ने लेसर रन टीम इवेंट में भी गोल्ड पर कब्जा जमाकर गोल्डन हैट्रिक पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां खिलाड़ियों के लिए इन योजनाओं को लेकर हुई बैठक

इसके अलावा पुरुष वर्ग में सक्षम सिंह ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता। नीरज नेगी, सक्षम सिंह और लाल की तिकड़ी ने भी लेसर रन टीम इवेंट में उत्तराखंड को सोना दिलाया। सक्षम सिंह और ममता खाती ने तीन तीन गोल्ड जीतने में भूमिका निभाई।
पेंटाथलान में पदकों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, मंजू गोस्वामी और लाल ने इंडीविजुएल इवेंट में ब्रांज मेडल हासिल किए। इस तरह पेंटाथलॉन में कुल 7 मेडल हासिल हुए।

पेंटाथलान के अलावा एथलेटिक्स में भी जमकर मेडल बरसे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया जबकि इसी इवेंट में सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सभी को चौंकाया। शाम को चक्काफेंक में एलेक्स थकचान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में धामी सरकार,भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर लगातार करेगी प्रहार
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी

इस तरह शनिवार को उत्तराखंड के एथलीटों ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीते। इसकी बदौलत मेडल टैली में उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड ने अबतक 13 गोल्ड, 22 सिल्वर,25 ब्रॉन्ज समेत कुल 60 मेडल जीते हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments